कौसा कोविड सेंटर घोटाला ठाकरे सरकार ने किया-आरोप किरीट सौमय्या।
समर प्रताप सिंह
ठाणे। गत वर्ष कोरोना संकट काल के दौरान करोड़ों की लागत से मुंब्रा के कौसा में कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया था। इस सेंटर के करोड़ों मूल्य के चिकित्सा उपकरणों की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया। इस मामले की तकीकात के लिए भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमय्या, भाजपा के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष निरंजन डावखरे तथा वरिष्ठ नगरसेवक संजय वाघुले कौसा कोविड सेंटर का मुआयना करने गए तो पुलिस ने रोक दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने सोमय्या को गिरफतार कर लिया। उन्हें कलवा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वहीं सोमय्या ने खुला आरोप लगाया कि कौसा कोविड सेंटर घोटाले को ठाकरे सरकार ने अंजाम दिया है।
सोमय्या की गिरफतारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डावखरे ने कहा कि वे इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन कौसा कोविड सेंटर का मुआयाना करने जाते समय राकांपा समर्थकों ने बाधा पहुंचाई। इससे साफ है कि दाल में कुछ काला है। डावखरे ने कहा कि राज्य सरकार ने करोड़ों खर्च कर यह सेंटर बनाया। लेकिन जब इस सेंटर की जरुरत स्थानीय लोगों को कोरोना कहर के समय है, तो वहां से करोड़ों का चिकित्सा उपकरण ही गायब हो गया।
भाजपा नेताओं को जिस तरह राकांपा समर्थकों ने कौसा कोविड सेंटर पहुंचने के पहले बाधित किया, उससे इस बात को बल मिलता है कि इसमें बड़ा घपला हुआ है। जिसे राज्य सरकार दबाने के प्रयास में है। इसके साथ ही जिस मुगलई अंदाज में भाजपा नेता सोमय्या को कोविड सेंटर जाने से रोका गया, जरुर कुछ काला है। कोविड सेंटर के नाम पर कौसा में बड़ा घोटाला किया गया। भाजपा इसका पर्दाफाश करेगी। ऐसी बात डावखरे ने कही।
ठाणे। गत वर्ष कोरोना संकट काल के दौरान करोड़ों की लागत से मुंब्रा के कौसा में कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया था। इस सेंटर के करोड़ों मूल्य के चिकित्सा उपकरणों की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया। इस मामले की तकीकात के लिए भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमय्या, भाजपा के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष निरंजन डावखरे तथा वरिष्ठ नगरसेवक संजय वाघुले कौसा कोविड सेंटर का मुआयना करने गए तो पुलिस ने रोक दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने सोमय्या को गिरफतार कर लिया। उन्हें कलवा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वहीं सोमय्या ने खुला आरोप लगाया कि कौसा कोविड सेंटर घोटाले को ठाकरे सरकार ने अंजाम दिया है।
सोमय्या की गिरफतारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डावखरे ने कहा कि वे इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन कौसा कोविड सेंटर का मुआयाना करने जाते समय राकांपा समर्थकों ने बाधा पहुंचाई। इससे साफ है कि दाल में कुछ काला है। डावखरे ने कहा कि राज्य सरकार ने करोड़ों खर्च कर यह सेंटर बनाया। लेकिन जब इस सेंटर की जरुरत स्थानीय लोगों को कोरोना कहर के समय है, तो वहां से करोड़ों का चिकित्सा उपकरण ही गायब हो गया।
भाजपा नेताओं को जिस तरह राकांपा समर्थकों ने कौसा कोविड सेंटर पहुंचने के पहले बाधित किया, उससे इस बात को बल मिलता है कि इसमें बड़ा घपला हुआ है। जिसे राज्य सरकार दबाने के प्रयास में है। इसके साथ ही जिस मुगलई अंदाज में भाजपा नेता सोमय्या को कोविड सेंटर जाने से रोका गया, जरुर कुछ काला है। कोविड सेंटर के नाम पर कौसा में बड़ा घोटाला किया गया। भाजपा इसका पर्दाफाश करेगी। ऐसी बात डावखरे ने कही।
102 views
Spread the love