आगामी ठाणे मनपा चुनाव में उत्तर भातीय चेहरों को भी पार्टी प्रत्यासी बनाये-प्रभाकर सिंह
समर प्रताप सिंह
ठाणे। ठाणे शहर में उत्तर भारतीय समाज पर किसी तरह का अत्याचार होगा या फिर प्रताडि़त किया जाएगा तो राकांपा उसे बर्दाश्त नहीं करेगी। साथ ही राकांपा इस समाज के दुख-सुख में हर समय साथ होगी। इन बातों का जिक्र राकांपा उत्तर भारतीय सेल के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष प्रभाकर सिंह (पप्पू) ने कही।
विदित हो कि सिंह के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई देने कलवा परिसर से उत्तर भारतीय समाज के गणमान्य व्यक्ति आए। उन्होंने सिंह को बधाई दी। बधाई देनेवालों में इंदिरा नगर, भास्कर नगर, वाघोबा नगर, शिवशक्ति नगर तथा घोलाईदेवी नगर में रहनेवाले उत्तर भारतीय चेहरा शामिल थे। बातचीत के दौरान सिंह ने उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया। बधाई देनेवालों में कलवा परिसर के कर्मयोद्धा बी पी शर्मा, अशोक चौबे, वीरेंद्र यादव, ट्रांसपोर्टर मिश्रा आदि शामिल थे। सबों ने पप्पू सिंह के उत्तम स्वास्थ की कामना दी ।
इस अवसर पर सिंह ने कहा कि ठाणे मनपा चुनाव करीब आ रहा है। ऐसी स्थिति में उत्तर भारतीय समाज को अभी से तैयारी में लग जाना होगा। उक्त चुनाव में इस समाज की भलाई ही चुनावी मुद्दा होगा। इसके साथ ही उनका प्रयास रहेगा कि आगामी ठाणे मनपा चुनाव में उत्तर भातीय चेहरों को भी पार्टी की ओर से प्रत्यासी बनाया जाए।