गोदाम में लगी आग 12 वाहन जलकर खाक
वरिष्ठ संवाददाता।
एक गोदाम में आग लगने की वजह से अंदर रखी पेप्सी की बोतलें, वेफर्स के पैकेट सहित छोटे बड़े 12 वाहन जलकर खाक हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। किसी तरह के जनहानि खबर नही है।
मिली जानकारी के मुताबिक घोड़बंदर रोड, मानपाढ़ा परिसर के कोठारी कंपाउंड स्थित एक गोदाम में गुरुवार रात करीब ढाई बजे अचानक आग लग गयी। आग लगने की खबर मिलते ही मनपा आपदा प्रबंधन विभाग तथा दमकल विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर पहुँच गए और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। करीब 6200 चौ फुट क्षेत्रफल में फैले उस गोदाम में बड़ी मात्रा में पेप्सी तथा वेफर्स के कार्टून्स रखे हुए थे। पेप्सी तथा वेफर्स के कार्टून्स से भरे कई छोटे बड़े माल वाहक वाहन गोदाम के अंदर खड़े थे। आग इतनी तेजी से फैली कि वाहन चालकों को अपने अपने वाहन बाहर निकालने का समय ही नही मिला। इस घटना में न केवल पूरा गोदाम बल्कि अंदर खड़े 5 टाटा टेंपो, एक तिपहिया टेंपो, 3 टाटा 407 टेंपो तथा एक मारुति कैरी वाहन सहित 12 अन्य तरह के वाहन जलकर खाक हो गए। यह आग शार्टसर्किट की वजह से लगी है,ऐसी आशंका जतायी जा रही है। चितलसर मानपाढ़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।